कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भगवान राम को ‘काल्पनिक’ बताने वाले उनके कथित बयान पर सोमवार (12 मई 2025) को आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत वकील हरि शंकर पांडे ने वाराणसी की एसीजेएम (MP/MLA) अदालत में दर्ज कराई है।
A criminal complaint has been filed in Varanasi against Congress leader & LoP Rahul Gandhi over his alleged remark calling Lord Ram a "mythological" figure during a US event.
— Bar and Bench (@barandbench) May 12, 2025
Advocate Hari Shankar Pandey (complainant) termed the comment "hateful" & "controversial."… pic.twitter.com/3Q4k9Y9Ohp
शिकायत में कहा गया है कि अप्रैल 2025 में अमेरिका में एक बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने भगवान राम को ‘काल्पनिक’ चरित्र बताया, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है। वकील पांडे ने इसे जानबूझकर किया गया कृत्य करार दिया है।
शिकायतकर्ता ने अदालत से राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 19 मई 2025 की तारीख तय की है। राहुल गांधी के इस बयान पर पहले भी कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी और इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया था।