Thursday, February 27, 2025

हिंदू नहीं हैं राहुल गाँधी और उद्धव ठाकरे: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाकुंभ में स्नान नहीं करने पर घेरा, कहा- हिंदू धर्म के लोगों को इन्हें वोट नहीं देना चाहिए

प्रयागराज महाकुंभ का गुरुवार (27 फरवरी) को आधिकारिक रूप से समापन हो गया। इस दौरान देश-दुनिया के तमाम VVIP सहित 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गाँधी नहीं गए। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसा कहा कि वे हिंदू नहीं हैं।

केंद्रीय मंत्री, “राहुल गाँधी जी और हमारे उद्धव ठाकरे साहब कुंभ में नहीं गए। राहुल गाँधी हिंदू हैं कि नहीं। उद्धव ठाकरे हिंदू हैं कि नहीं। अगर ये हिंदू हैं तो उन्हें कुंभ में जाना चाहिए था, लेकिन ये लोग कुंभ में नहीं गए। इसका मतलब है कि वो हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं। इसलिए हिंदू धर्म के लोगों को आने वाले चुनाव में उन्हें वोट नहीं देना चाहिए। कुंभ में नहीं जाने का उन्हें पश्चाताप जरूर होगा।”

रामदास आठवले ने कहा, “ये कुंभ कोई मोदी जी का नहीं था। ये कुंभ कोई योगी जी का नहीं था। यह कुंभ तो हिंदू धर्म के लोगों का था। 144 साल बाद लगे कुंभ में इन दोनों नेताओं को जाने की आवश्यकता थी, लेकिन ये गए नहीं। इसीलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर रखा है। इस बार भी जनता उन्हें सबक सिखाएगी और राजनीति में उनकी हालत और बुरी हो जाएगी।”