कॉन्ग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर के पुंछ और सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल राहत और पुनर्वास पैकेज की माँग की है।
Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi writes to PM Narendra Modi, requesting Government of India to prepare a concrete & generous relief and rehabilitation package for Poonch and other areas affected by the Pakistani shelling. pic.twitter.com/FsGu1wz9LN
— ANI (@ANI) May 29, 2025
राहुल गाँधी ने हाल ही में पुंछ का दौरा किया था, जहाँ गोलाबारी में 4 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हुए थे। अपने पत्र में राहुल गाँधी ने कहा कि इस अचानक हुए अंधाधुंध हमले से आम इलाकों में भारी तबाही हुई है।
स्थानीय लोगों ने राहुल को बताया कि उनकी वर्षों की मेहनत एक पल में बर्बाद हो गई। राहुल ने अपने पत्र में कहा कि पुंछ और सीमा क्षेत्र के लोग लंबे समय से शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं। अब जब वे संकट में हैं, तो केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनकी मदद करे।
राहुल ने माँग की कि सरकार तुरंत एक ठोस और उदार राहत पैकेज तैयार करे, ताकि प्रभावित परिवारों का पुनर्वास हो सके और उनकी जिंदगी पटरी पर लौट सके।