Friday, July 11, 2025

मेघालय में राजा रघुवंशी की करवाई हत्या, लाश इंदौर आने के बाद कफन लेकर भी राज कुशवाहा ही आया: सोनम को फोन पर दे रहा था पल-पल की जानकारी

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा ने पहले मेघालय में हत्या करवाई फिर इंदौर में राजा के शव के लिए खुद ही कफन लेकर आया। राजा के अंतिम संस्कार में भी राज ने पूरी रस्मों में हिस्सा लिया।

सीसीटीवी में भी वह सोनम के पिता को दिलासा देता हुआ भी नजर आया। पुलिस जाँच में पता चला कि हत्या की पूरी साजिश सोनम ने राज कुशवाहा और उसके तीन साथियों, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर पहले ही रच ली थी।

राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग (चेरापूंजी) गए। 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई। इसके बाद 2 जून को उनका शव एक गहरी खाई में मिला।

राजा के पोस्टमार्टम में सिर पर दो गहरे घाव मिले और हत्या में पूर्वोत्तर के पारंपरिक हथियार डाव (छोटी कुल्हाड़ी) का इस्तेमाल हुआ था। हत्या के बाद राज पूरे समय परिवार के साथ जुड़ा रहा ताकि किसी को उस पर शक न हो।