Monday, February 24, 2025

‘पोप फ्रांसिस को ‘हालेलुइया’ की जरूरत, उन्हें ठीक कर दो’ : कुंडा विधायक ‘राजा भैया’ ने ईसाई पादरियों पर कसा तंज, बोले- वेटिकन सिटी में जाकर चमत्कार दिखाओ

उत्तर प्रदेश के मशहूर नेता और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने एक्स पर धर्मांतरण के विरोध में आवाज उठाते हुए एक तंज कसा है।

उन्होंने अपने एक्स पर लिखा- “आदिवासियों और अशिक्षितों को ‘हालेलुइया’ का झांसा देकर करिश्मा दिखाने वाले भारत के ईसाई धर्मगुरुओं को चाहिए कि एक साथ जाकर वेटिकन सिटी में जीवन-मरण के बीच जूझ रहे पोप के सिर पर हाथ फेर कर उन्हें ठीक कर दें।”

कुंडा विधायक ने कहा कि वैसे भी पोप लंबे समय से व्हील चेयर पर हैं और अब अस्पताल में काफी गंभीर अवस्था में भर्ती हैं। उन्हें तत्काल ही ‘हालेलुइया’ रूपी चमत्कार की आवश्यकता है।