मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित लोकेंद्र सिंह तोमर और शिलोम जेम्स को इंदौर से शिलॉन्ग लाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने बुधवार (25 जून 2025) को दोनों को राज कुशवाहा के सामने लाकर हत्याकांड की परतें खोलनी शुरू कीं। जाँच में खुलासा हुआ कि शिलोम को पता चला कि विशाल के किराए के फ्लैट में सोनम रुकी थी। उसने यह बात मकान मालिक लोकेंद्र को बताई।
लोकेंद्र के कहने पर शिलोम ने सोनम का बैग जला दिया, लेकिन बैग में रखे रुपये और पिस्तौल रख लिए। पूछताछ में लोकेंद्र ने पिस्तौल होने से इनकार किया, मगर शिलोम ने बताया कि उसने इंडस्ट्री हाउस के पास पिस्तौल फेंकी थी। मेघालय पुलिस ने तीन घंटे की तलाशी के बाद पिस्तौल बरामद कर ली।
शिलोम ने कबूला कि सोनम का लैपटॉप भी वहीं फेंका, जो अभी नहीं मिला। उधर, सोनम और राज ने प्रेम संबंध स्वीकार कर नार्को टेस्ट से इनकार किया। पुलिस अब हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।