घरवालों का कहना है कि मामले की सीबीआई जाँच होनी चाहिए, अगर सोनम दोषी निकले तो उसे सजा-ए-मौत मिले व अन्य दोषियों को भी न छोड़ा जाए।
गौरतलब है कि एक तरफ जहाँ राजा के परिजन सोनम के लिए सजा माँग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोनम के परिजनों ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया और खुद सोनम का कहना ये है कि वो इस मामले में आरोपित नहीं पीड़ित है, उसे शिलांग में किडनैप किया गया था और वो बाद में उसे लाकर गाजीपुर छोड़ा गया।