Sunday, July 13, 2025

एक लड़की को भी मारकर जलाना चाहती थी सोनम… राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर में फ्लैट लेकर छिपी: मकान मालिक ने बताया- किसी विशाल चौहान ने दिया था किराया

राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहें है। पुलिस का कहना है कि सोनम रघुवंशी हत्या के बाद इंदौर में रहने आई थी। उससे पहले उसका, राज कुशवाहा और अन्य तीन हत्यारों की योजना किसी एक लड़की को मारने की भी थी ताकि ये दिखाया जा सके कि सोनम भी मर गई है।

इसके लिए उन्होंने प्लान बनाया हुआ था। वो लोग लड़की को मारकर उसके शव को जलाने वाले थे। उनकी योजना ये थी कि पुलिस या अन्य लोग ये समझें कि शव सोनम का है। और फिर सोनम छुप कर आराम से राज के साथ रह सके।

हालाँकि ये प्लान कामयाब नहीं हुआ और पुलिस के आगे सारे राज खुलने लगे। जाँच के ही दौरान पुलिस को ये भी पता चला है कि राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर के देवासनाका इलाके के एक फ्लैट में छुपी हुई थी। उसके मकान मालिक शिलोम जेम्स ने पुलिस को बताया कि विशाल सिंह चौहान नाम का एक युवक फ्लैट देखने आया था। और उसे फ्लैट लेने की जल्दी भी थी।

जेम्स ने बताया कि एग्रीमेंट और वेरिफिकेशन के बाद उन्होंने तीन महीने का किराया के साथ आधार कार्ड और फोटो लेकर उसे फ्लैट दिया था। जानकारी के मुताबिक सोनम 25 मई से 8 जून तक इंदौर में थी, इस दौरान होटल के अलावा वह यहाँ भी रुकी थी।