राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती ही जा रही है। अब राजा की माँ ने खुलासा किया है कि शादी के बाद सोनम ने राजा को एक काली गुड़िया ला कर दी थी। उसका कहना था कि इससे पति की उम्र बढ़ती है। लेकिन परिवार का कहना है कि वह इस तरह के तंत्र-मंत्र से राजा की हत्या करना चाहती थी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में जिस तरह के खुलासे हो रहें हैं, उससे साफ समझा जा सकता है कि सोनम ने राजा को मारने के लिए हर संभव कोशिश की थी। और इसके लिए उसने तंत्र-मंत्र का भी सहारा लिया। राजा की माँ उमा रघुवंशी का कहना है कि शादी के बाद सोनम और राजा उज्जैन के महाकाल मंदिर गए थे।
उन्होंने बताया, “दोनों काली गुड़िया खरीदकर लाए थे, सोनम ने राजा को दी थी, राजा ने बोला कि मम्मी उसने टाँगने के लिए दिया है। मैंने पूछा कि ये किसलिए टाँगते हैं तो बोला कि इससे नजर नहीं लगती है।”
उनका कहना है कि उन्होंने सोनम से भी इस बारे में पूछा तो सोनम ने कहा इससे व्यापार-व्यवसाय के साथ ही पति की उम्र लंबी होती है। इसलिए लोग इसे अपने घर में रखते हैं।