राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम के गिरफ्तार होने के बाद अब राजा के माँ और भाई की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजा की माँ उमा ने बताया कि सोनम ही राजा को जबरन शिलांग हनीमून पर ले गई थी। उसी ने हनीमून की टिकट बुक की थी। वहीं भाई ने इस मामले में मेघालय पुलिस को सही बताया है। उन्होंने शक जताया है कि इस मामले में उसकी संलिप्ता हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माँ उमा का कहना है कि सोनम घरवालों से इतना मीठी बनकर बात करती थी कि कभी किसी को शक नहीं हुआ। अगर वो हमारे बेटे की कातिल है तो उसे मौत की सजा ही दो। वही हमारे बेटे को जबरदस्ती शिलांग लेकर गई थी। उसी ने टिकट भी कराई थी।
वहीं एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने बताया कि उन लोगों को राज कुशवाहा के बारे में नहीं पता था। वो सोनम का कर्मचारी था। दोनों आपस में लगातार फोन पर बात करते थे। किसी को कुछ पता नहीं लगा। मेघालय सरकार झूठ नहीं बोल रही। सोनम का इसमें हाथ हो सकता है। घरवालों को तो पता था वो कामाख्या मंदिर जाएँगे। वहाँ जाकर उनका मेघालय जाने का प्लान बना। राजा ने कोई टिकट बुक नहीं कराई थी।