राजा रघुवंशी मर्डर में इस्तेमाल किया गया दूसरा हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मंगलवार (17 जून 2025) को क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान आरोपितों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हथियार को लाश के साथ गहरी खाई में फेंक दिया गया था। इसके बाद मेटल डिटेक्टर से हथियार की तलाश की गई।
इससे पहले पुलिस ने पेड़ काटने वाला हथियार बरामद किया था। इसी हथियार से राजा के सिर पर वार किया गया था।
वहीं, पुलिस ने इंदौर के फ्लैट में भी तलाशी ली। मेघालय में राजा की हत्या करवाने के बाद सोनम इसी फ्लैट में आकर छिपी थी। पुलिस को फ्लैट में अब तक कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। लेकिन पुलिस लगातार फ्लैट की जाँच कर रही है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि शादी के 15 दिन बाद राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुनंशी के साथ मेघालय हनीमून मनाने गए थे। यहाँ सोनम ने राजा की सुपारी देकर हत्या करा दी। 02 जून 2025 को राजा की लाश गहरी खाई में मिली थी।