Monday, June 9, 2025

राजा रघुवंशी को ₹10 लाख के गहने पहनवाकर इंदौर से हनीमून पर मेघालय ले गई थी सोनम, ऑटोप्सी रिपोर्ट से खुलासा- सिर पर आगे और पीछे से किए गए थे वार

इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी के मर्डर मामले में सोनम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब हर एंगल से जाँच में जुटी है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में अरेस्ट चारों आरोपितों की ट्रांजिट रिमांड माँगी है, ताकि पूछताछ की जा सके। इस बीच राजा की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जानकारी भी मीडिया में आई है। वहीं राजा के घरवाले भी राजा के हनीमून पर जाने से पहले क्या-क्या हुआ, इसकी सूचना देकर नए खुलासे कर रहे हैं।

राजा की माँ ने बताया कि सोनम के साथ हनीमून पर जाते वक्त राजा अपने सारे जेवर पहनकर मेघालय गया था। उसके गले में सोने की चेन, हाथ में हीरे की अंगूठी और कलाई में सोने का भारी ब्रेसलेट था। माँ ने जब सवाल किए तो उसने कहा कि उसे सोनम ने ही ये सब पहनकर आने को कहा है क्योंकि वो वहाँ फोटो शूट करवाएगी। इसके बाद वो चला गया। सारे गहनों की कीमत करीबन 10 लाख बताई जा रही है।

बता दें कि एक तरफ सोनम इस मामले में खुद को निर्दोष बता रही है, वहीं दूसरी ओर मीडिया उसके कत्ल में शामिल होने की खबरें चला रहा है। इन सबके बीच एक जानकारी राजा की ऑटोप्सी रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में है कि कैसे राजा को बेरहमी से मारा गया। जाँच में उसकी सिर पर चोट के गहरे निशान भी मिले हैं