इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी के मर्डर मामले में सोनम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब हर एंगल से जाँच में जुटी है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में अरेस्ट चारों आरोपितों की ट्रांजिट रिमांड माँगी है, ताकि पूछताछ की जा सके। इस बीच राजा की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जानकारी भी मीडिया में आई है। वहीं राजा के घरवाले भी राजा के हनीमून पर जाने से पहले क्या-क्या हुआ, इसकी सूचना देकर नए खुलासे कर रहे हैं।
#WATCH | Meghalaya: On the Raghuvanshi couple case, SIT chief and SP (City), East Khasi Hills, Herbert Pyniaid Kharkongor says, "… Four persons have been arrested and will be produced before the respective courts. We will get their transit remand to bring them to Shillong. Our… pic.twitter.com/yRJmlBr6Dx
— ANI (@ANI) June 9, 2025
राजा की माँ ने बताया कि सोनम के साथ हनीमून पर जाते वक्त राजा अपने सारे जेवर पहनकर मेघालय गया था। उसके गले में सोने की चेन, हाथ में हीरे की अंगूठी और कलाई में सोने का भारी ब्रेसलेट था। माँ ने जब सवाल किए तो उसने कहा कि उसे सोनम ने ही ये सब पहनकर आने को कहा है क्योंकि वो वहाँ फोटो शूट करवाएगी। इसके बाद वो चला गया। सारे गहनों की कीमत करीबन 10 लाख बताई जा रही है।
बता दें कि एक तरफ सोनम इस मामले में खुद को निर्दोष बता रही है, वहीं दूसरी ओर मीडिया उसके कत्ल में शामिल होने की खबरें चला रहा है। इन सबके बीच एक जानकारी राजा की ऑटोप्सी रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में है कि कैसे राजा को बेरहमी से मारा गया। जाँच में उसकी सिर पर चोट के गहरे निशान भी मिले हैं।