राजस्थान पुलिस ने शादी का झाँसा देकर एक लड़की का चार सालों तक रेप करने के आरोपित मोहम्मद आरिफ अब्बासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद टीम का गठन करके आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मुखबिर को जानकारी दी कि अजमेर के आरिफ शीशा खान इलाके में मौजूद है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर 36 साल के मोहम्मद आरिफ अब्बासी को गिरफ्तार कर लिया। उसके अब्बू का नाम फजलुद्दीन अब्बासी है।