राजस्थान के बांसवाड़ा में बॉयफ्रेंड ने शिक्षिका की दिनदहाड़े तलवार से काटकर हत्या कर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। शिक्षिका की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
गाड़ी से उतरा,तलवार निकाली और…
— jaypal_munda (@Jaypaldamor35) July 1, 2025
राजस्थान: बांसवाड़ा के अरथुना निवासी लिला नामक महिला पर बस स्टैंड पर सरेआम तलवार से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई यह दिल दहला देने वाली घटना है @RajPoliceHelp पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सज़ा दी जाए @roat_mla pic.twitter.com/mycI4VK3Ag
घटना मंगलवार (01 जुलाई 2025) कलिंजरा बस स्टैंड की है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि महिला बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इतने में एक युवक कार से उतरता है और तलवार से महिला पर वार कर देता है। इसके बाद युवक कार के साथ भाग जाता है। घटना के बाद परिजनों ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान 36 वर्षीय लीला ताबियार के रूप में हुई है।। एसपी हर्षवर्धन ने बताया कि महिला शिक्षिका है। महिला का पिछले एक साल से महिपाल बागोरा संग प्रेम-प्रसंग था। वहीं, मृतका के भाई ने बताया कि पहले भी महिपाल ने महिला पर चाकू से हमला किया है, जिसमें उसका हाथ कट गया था।