Saturday, July 5, 2025

बस का इंतजार कर रही थी टीचर, कार से आया ‘बदमाश’ बॉयफ्रेंड… तलवार से हमला कर भाग निकला: CCTV में कैद हुई घटना, राजस्थान का मामला

राजस्थान के बांसवाड़ा में बॉयफ्रेंड ने शिक्षिका की दिनदहाड़े तलवार से काटकर हत्या कर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। शिक्षिका की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

घटना मंगलवार (01 जुलाई 2025) कलिंजरा बस स्टैंड की है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि महिला बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इतने में एक युवक कार से उतरता है और तलवार से महिला पर वार कर देता है। इसके बाद युवक कार के साथ भाग जाता है। घटना के बाद परिजनों ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान 36 वर्षीय लीला ताबियार के रूप में हुई है।। एसपी हर्षवर्धन ने बताया कि महिला शिक्षिका है। महिला का पिछले एक साल से महिपाल बागोरा संग प्रेम-प्रसंग था। वहीं, मृतका के भाई ने बताया कि पहले भी महिपाल ने महिला पर चाकू से हमला किया है, जिसमें उसका हाथ कट गया था।