राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पूर्व गहलोत सरकार के दौरान बनाए गए 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म करने का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद यह घोषणा की गई, जिसमें दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीम का थाना, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जैसे जिलों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा सीकर, पाली और बांसवाड़ा को संभाग का दर्जा भी समाप्त कर दिया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार ने बिना गहन अध्ययन के जिलों और संभागों का गठन किया था, जिससे राज्य पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा था। भजनलाल सरकार ने एक कमेटी गठित कर इसकी समीक्षा की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
अब राजस्थान में 41 जिले और 7 संभाग रह गए हैं। वहीं, कॉन्ग्रेस ने इस कदम के खिलाफ जन आंदोलन की चेतावनी दी है।