राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने स्कूलों के पाठ्क्रम में भेजी गई 4 किताबों को वापस मँगवा लिया है। सरकार ने बताया है कि इन किताबों की छपाई और कागज की जाँच करने के लिए वापस मंगवाया गया है। किताबें वापस मँगवाने पर राजनीति भी चालू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से एक किताब में गुजरात दंगों के ऊपर एक कहानी थी। बताया गया है इसमें गोधरा में मुस्लिमों के ट्रेन जलाने की घटना को गोल करते हुए उसके बाद की घटनाओं को गलत ढंग से पेश किया गया था। इसमें हिन्दुओं को ‘उत्तेजित लोग’ बताया गया था। इन किताबों को लेकर हिन्दू संगठनों ने भी नाराजगी जताई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह एक किताब निजी संगठन ने अनुदान के तौर पर भेजी थी। इनमें जिस किताब में गोधरा कांड को लेकर गड़बड़ी की बात कही गई है, उसके लेखक दिल्ली दंगों में भड़काऊ भाषण देने वाले पूर्व IAS हिन्दू विरोधी हर्ष मंदर बताए जा रहे हैं।