Saturday, March 29, 2025

जला दिए रामभक्त, राजस्थान के बच्चे पढ़ रहे थे ‘ट्रेन दुर्घटना’: गोधरा पर प्रोपेगेंडा परोसने वाली किताब BJP सरकार ने हटाई

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने स्कूलों के पाठ्क्रम में भेजी गई 4 किताबों को वापस मँगवा लिया है। सरकार ने बताया है कि इन किताबों की छपाई और कागज की जाँच करने के लिए वापस मंगवाया गया है। किताबें वापस मँगवाने पर राजनीति भी चालू हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से एक किताब में गुजरात दंगों के ऊपर एक कहानी थी। बताया गया है इसमें गोधरा में मुस्लिमों के ट्रेन जलाने की घटना को गोल करते हुए उसके बाद की घटनाओं को गलत ढंग से पेश किया गया था। इसमें हिन्दुओं को ‘उत्तेजित लोग’ बताया गया था। इन किताबों को लेकर हिन्दू संगठनों ने भी नाराजगी जताई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह एक किताब निजी संगठन ने अनुदान के तौर पर भेजी थी। इनमें जिस किताब में गोधरा कांड को लेकर गड़बड़ी की बात कही गई है, उसके लेखक दिल्ली दंगों में भड़काऊ भाषण देने वाले पूर्व IAS हिन्दू विरोधी हर्ष मंदर बताए जा रहे हैं।