राजस्थान के जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहाँ एक महिला मरीज ने आरोप लगाया है कि चेंजिंग रूम में उसका वीडियो बनाया गया है। आरोपित सिक्योरिटी गार्ड रहीमुद्दीन अब्बासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला सोमवार (26 मई 2025) रात का है। अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भर्ती महिला मरीज का MRI होना था। इसके लिए वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने गई। वहाँ कैमरा ऑन कर फोन छिपाकर रखा हुआ था। महिला की नजर अचानक कैमरे पर पड़ी तो उसने शोर मचाया। फिर परिजन और अस्पताल में मौजूद स्टाफ को मामले की जानकारी लगी।
जाँच में सामने आया कि अस्पताल के ही 45 साल के सिक्योरिटी गार्ड रहीमुद्दीन अब्बासी ने चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाया था। मामले का खुलासा होने पर अस्पताल की पुलिस चौकी ने आरोपित को हिरासत में लिया और शास्त्री नगर थाने ले गए। पुलिस ने रहीमुद्दीन का मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल की जाँच की जा रही है कि कहीं ऐसे अन्य वीडियो भी रिकॉर्ड तो नहीं हुए हैं।