Friday, July 4, 2025

‘हनुमान जयंती पर परमिशन नहीं, तो ताजिए भी नहीं उठेंगे’: कुम्भलगढ़ के किले से मुहर्रम जुलूस की अनुमति पर हिन्दू संगठन गुस्साए, महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है ASI संरक्षित स्मारक

राजस्थान के राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ किले में 06 जुलाई 2025 को मुहर्रम के जुलूस की अनुमति को लेकर विवाद हो गया। हिंदू संगठन लगातार मुहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध लगाने की माँग उठा रहे हैं। इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। पूरे दिन बाजार की सभी दुकानों पर ताला लगा मिला।

गुरुवार (03 जुलाई 2025) शाम को काफी लोगों ने इकट्ठा होकर कुंभलगढ़ किले को घेर लिया। विरोध-प्रदर्शन करते हुए मुहर्रम पर प्रतिबंध लागने की माँग उठाई। वहीं, स्थिति नियंत्रण करने के लिए 200 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे। लेकिन लोग बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे।

हिंदू संघर्ष समिति के सदस्य रजनीश शर्मा ने बताया कि पुरातत्व विभाग के अनुसार शाम 5 बजे किले में जाने की अनुमति नहीं होती है। ऐसे में शाम को ताजियों को जाने की भी परमिशन नहीं दी जानी चाहिए। हनुमान जयंती और महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजन के लिए भी किले में जाने की अनुमति नहीं दी जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि 05 जुलाई 2025 को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। बाजार में सुबह 6 से 8 और शाम 6 से 8 जरूरी सामानों की खरीद के लिए दुकानें खोली जाएँगी। इसके अलावा बाजार पूरे दिन बंद रहेंगे।

उधर, कुंभलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने हिंदू संगठन को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। ऐसा न होने पर विधायक राजनीति से सन्यास लेकर प्रदर्शन में शामिल हो जाएँगे।