Monday, December 23, 2024

इंस्टाग्राम पर भगवान राम के खिलाफ सोहैल खान ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, राजस्थान पुलिस ने दबोचा

राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित मलारना डूंगर पुलिस ने भगवान राम के खिलाफ सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सोहेल खान को गिरफ्तार किया है। सोहेल मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के शेषा गाँव का रहने वाला है। दरअसल, उसकी टिप्पणी के बाद इलाके के लोगों ने सोहेल खान को लेकर पुलिस को एक ज्ञापन दिया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस का कहना है कि पुलिस जब आरोपित के घर पहुँची और उससे पूछताछ की तो वह पुलिस से उलझने लगा। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 126/170 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि उसकी हरकतों से इलाके में सांप्रदायिक माहौल खराब होने का अंदेशा था।