राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के सामने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर हमला कर खतरनाक तरीके से अपना प्यार साबित करने की कोशिश की। पुलिस ने युवती और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दो दिन पहले हुई, जब नारकोटिक्स विभाग के सब-इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह (27) पर एसिड फेंकने और कील लगे हथियार से हमला करने की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपित खुशी राव (22) और उसके बॉयफ्रेंड प्रियांशु राठौर (23) को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, खुशी का पहले हर्षवर्धन से अफेयर था। लेकिन ब्रेकअप के बाद वह प्रियांशु के साथ रिश्ते में आ गई। खुशी ने प्रियांशु को प्रभावित करने के लिए हर्षवर्धन पर जानलेवा हमला किया। उसने हर्षवर्धन को बुलाकर उस पर कील लगे हथियार से वार किया और एसिड फेंका।
घायल सब-इंस्पेक्टर का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से एसिड की बोतल, कील लगा हथियार और बाइक जब्त कर ली है। एसपी के अनुसार, इस साजिश की जड़ में ब्रेकअप और पुराने झगड़े हैं। मामले की जाँच चल रही है।