Tuesday, June 10, 2025

बकरीद पर नदी किनारे पिकनिक मना रहे थे नौशाद, कासिम, फरहान समेत 11 मुस्लिम लड़के: तैरने के लिए लगाई छलाँग, गहरे पानी में डूब कर 8 की हुई मौत

राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग बकरीद के मौके पर जयपुर से नदी के पास पिकनिक मनाने आए थे। इनके 3 साथी नदी किनारे खाना पका रहे थे, इसीलिए वे बच गए।

पुलिस के अनुसार, मरने वाले लोगों में नौशाद, कासिम, फरहान, रिजवान, नवाब खान, बल्लू, साजिद, नावेद शामिल हैं। सभी मृतक 20 से 30 की उम्र के थे। बताया गया कि 11 दोस्तों का ग्रुप नदी के पास पिकनिक मनाने आया था। तभी 8 दोस्त नदी में तैरने के लिए छलाँग लगाई। लेकिन गहरे पानी में चले गए और तैराकी न आने के चलते डूब गए।

हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “टोंक में घूमने आए युवकों के बनास नदी में डूबने से अत्यंत दुखी हूँ। हादसे में मरने वाले युवकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।”