रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (26 जून 2025) को चीन में हुई SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक में आतंकवाद पर खूब खरी-खोटी सुनाई। राजनाथ सिंह का सीधा इशारा पाकिस्तान की तरफ था, खासकर अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद।
रक्षा मंत्री ने साफ कहा, “कुछ देश आतंकवाद को अपनी चाल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और आतंकियों को पनाह देते हैं। ऐसा दोहरा बर्ताव बिल्कुल नहीं चलेगा। SCO को ऐसे देशों की आलोचना करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।”
राजनाथ सिंह ने बताया कि पहलगाम हमला लश्कर-ए-तैयबा के पुराने हमलों जैसा ही था और भारत ने आतंकवादी ठिकानों को खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया।
राजनाथ सिंह ने SCO देशों से शांति और सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े होने की बात कहीं है।
We reiterate the need to hold the perpetrators, organizers, financiers and sponsors of reprehensible acts of terrorism, including cross border terrorism accountable and bring them to justice. Any acts of terrorism are criminal and unjustifiable regardless of their motivation…
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 26, 2025
इस बैठक में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। SCO का मकसद है कि सभी देश आपस में भरोसा करें और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करें