Thursday, July 10, 2025

‘लतखोर’ पाकिस्तान को फिर से लगी लताड़, चीन के मंच से राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर भर-भरकर सुनाया: SCO की बैठक में बोले- ये दोहरा बर्ताव बंद करें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (26 जून 2025) को चीन में हुई SCO (शंघाई सहयोग संगठन) की बैठक में आतंकवाद पर खूब खरी-खोटी सुनाई। राजनाथ सिंह का सीधा इशारा पाकिस्तान की तरफ था, खासकर अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद।

रक्षा मंत्री ने साफ कहा, “कुछ देश आतंकवाद को अपनी चाल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और आतंकियों को पनाह देते हैं। ऐसा दोहरा बर्ताव बिल्कुल नहीं चलेगा। SCO को ऐसे देशों की आलोचना करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।”

राजनाथ सिंह ने बताया कि पहलगाम हमला लश्कर-ए-तैयबा के पुराने हमलों जैसा ही था और भारत ने आतंकवादी ठिकानों को खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया।

राजनाथ सिंह ने SCO देशों से शांति और सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े होने की बात कहीं है।

इस बैठक में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। SCO का मकसद है कि सभी देश आपस में भरोसा करें और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करें