Thursday, July 17, 2025

राजपाल यादव ने माँगी माफी, जोड़े हाथ: थप्पड़ दिखा दीवाली पर पटाखे न फोड़ने का दिया था ज्ञान

दीवाली के मौके पर पटाखे न फोड़ने का ज्ञान देकर कॉन्ट्रोवर्सी में आने वाले बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने माफी माँग ली है। उन्होंने ट्रोल होने के बाद वीडियो जारी करते हुए क्षमा माँगी।

वीडियो में राजपाल यादव ने कहा, “दो दिन पहले मेरे सोशल मीडिया से एक वीडियो डाला गया था, जो मैंने तुरंत ही हटवा दिया था। इस वीडियो से देश-दुनिया में जिस किसी की भी भावना आहत हुई है तो मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ।”

बता दें कि इससे पहले राजपाल यादव ने एक वीडियो पोस्ट करके लोगों से कहा था कि वो पटाखे आदि न फोड़ें क्योंकि इससे जानवर डरते हैं और वायुव प्रदूषण भी होता है। इसी के बाद लोगों ने उन्हें घेरना शुरू किया। उनकी बिरयानी खाती वीडियो साझा करके पूछा जाने लगा ये कौन सा जानवर के प्रति प्रेम हैं।