वीडियो में राजपाल यादव ने कहा, “दो दिन पहले मेरे सोशल मीडिया से एक वीडियो डाला गया था, जो मैंने तुरंत ही हटवा दिया था। इस वीडियो से देश-दुनिया में जिस किसी की भी भावना आहत हुई है तो मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ।”
मैं दिल से माफ़ी मांगता हूँ🙏🏻
— Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial) October 31, 2024
मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था…
दिवाली हमारे लिए खुशियों और रौशनी का पर्व है, और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएँ और प्यार, चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं 🪔🙏🏻 pic.twitter.com/OQPgSDyWTP
बता दें कि इससे पहले राजपाल यादव ने एक वीडियो पोस्ट करके लोगों से कहा था कि वो पटाखे आदि न फोड़ें क्योंकि इससे जानवर डरते हैं और वायुव प्रदूषण भी होता है। इसी के बाद लोगों ने उन्हें घेरना शुरू किया। उनकी बिरयानी खाती वीडियो साझा करके पूछा जाने लगा ये कौन सा जानवर के प्रति प्रेम हैं।