झारखंड के गुमला जिले के सिसई बस्ती में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। राकेश कुमार साहू ने प्रेमिका से शादी के लिए हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाया था। 14 नवंबर 2024 को नोटरी शपथ पत्र के जरिए उसने अपना नाम मोहम्मद उमर अंसारी रखा। उसने मार्च में खतना कराया और मस्जिद में नमाज भी पढ़ी।
रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश का एक मुस्लिम युवती से प्रेम था, लेकिन युवती के परिवार ने शादी का विरोध किया। इसके बावजूद राकेश ने इस्लाम कबूल किया ताकि निकाह हो सके। मगर युवती के परिवार ने उसका निकाह कहीं और करा दिया, जिससे राकेश को गहरा धक्का लगा। उसके पिता गणेश साहू भी बेटे के फैसले से परेशान थे और उसे समझाते रहे।
आखिरकार, मंगलवार (10 जून 2025) को राकेश ने सनातन में घर वापसी कर ली। विश्व हिंदू परिषद को पत्र लिखकर उसने गलत संगत में गलती करने की बात कबूली। वापसी से पहले उसका मुंडन हुआ, जिसमें कई लोग शामिल थे।