Thursday, December 26, 2024

राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर यात्रा लखनऊ ले जाने की दी धमकी: CM योगी ने पहले भी समझाया था दिल्ली-लखनऊ का अंतर, कानून से खिलवाड़ पर बताया था ‘स्वागत का तरीका’

राकेश टिकैत ने कहा है कि वह ट्रैक्टर यात्रा लेकर लखनऊ जाएँगे। उन्होंने कहा है कि सरकार को बुधवार (4 दिसम्बर, 2024) शाम तक समय दे रहे हैं। राकेश टिकैत को अलीगढ़ के टप्पल में पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह नोएडा में किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे थे।

इससे पहले भी राकेश टिकैत लखनऊ प्रदर्शन करने जा चुके हैं। 2021 में जब वह पहुँचे थे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यदि कोई कानून से खिलवाड़ करेगा तो उसका उसी प्रकार से स्वागत होगा। CM योगी ने कहा था कि दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतर है और यहाँ का चाल-चलन भी उसी तरीके का है। यह बातचीत नीचे लगे वीडियो में 4:55 सेकंड से 6 मिनट के बीच सुनी जा सकती है।

नोएडा में किसान दलित प्रेरणा स्थल पर बढ़े मुआवजे समेत बाकी माँगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली जाने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। यह प्रदर्शन बीते दो दिनों से चल रहा है। इस बीच नोएडा समेत NCR के अलग-अलग हिस्सों में किसानों की पुलिस से धक्कामुक्की हुई है।