Thursday, February 27, 2025

रीवा में हिंदू लड़की के साथ शादी करने कोर्ट पहुँचा राकिन खान, 6 माह की थी गर्भवती: पूछताछ करके वकीलों ने की पिटाई, लव जिहाद का आरोप

मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार (21 फरवरी 2025) को राकिन खान नाम के युवक को वकीलों ने जमकर पीटा। वो रीवा कोर्ट परिसर में बुर्का पहने अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने पहुँचा था। वकीलों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया और उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि हिंदू युवती ब्राह्मण समाज से है और 6 माह की गर्भवती भी है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह से राकिन खान को बचाया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीवा के ही रहने वाले युवक-युवती कोर्ट पहुँचकर अधिवक्ता चेंबर में शादी से संबंधित प्रक्रिया को समझ रहे थे। इस दौरान उसने अपनी मुस्लिम पहचान बताई, जबकि युवती हिन्दू समाज की ब्राह्मण थी। तभी अधिवक्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक को स्कूटी से और युवती को जीप से निकाला।

सिविल लाईन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि गोविंदगढ़ के युवक-युवती शादी के लिए आवेदन करने आए थे। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, धर्म जागरण समाज संगठन के संयोजक सुजीत तिवारी ने कहा कि हिंदू लड़कियों को बहलाया जा रहा है।