Sunday, June 22, 2025

जाटव, च$#&^*… विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा MP रामगोपाल यादव की भद्दी टिप्प्णी: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दिया जातिवादी रंग, बताया PDA की जीत

मुरादाबाद के बिलारी में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी की है। रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह को हरियाणा का जाटव और च&^*^ कहकर विवाद खड़ा कर दिया। इससे पहले, ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली व्योमिका को पहले उन्होंने गलती से दिव्या सिंह भी कहा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब तुरंत सपा सांसद आदित्य यादव ने नाम को लेकर उन्हें टोका, तो वो फिर जातियाँ गिनाने लगे। रामगोपाल ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं…&$% हैं। लेकिन भारत ने राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि मुसलमान होने पर भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को गाली दी।”

रामगोपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, “ऑपरेशन में एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती यादव हैं। एक मुसलमान, दूसरा जाटव और तीसरा यादव। ये तीनों तो पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के हैं। ये पूरा युद्ध तो पीडीए ने ही लड़ा।”