Thursday, July 10, 2025

अभेद्य बन रहा अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर, लगाई जा रही दुनिया की सबसे मजबूत धातु टाइटेनियम: जाली से 1000 साल तक बनी रहेगी सुरक्षा

अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर में अब तक 13 लाख क्यूबिक फीट बंसी पहाड़पुर पत्थर का काम हो चुका है और सिर्फ 1 लाख क्यूबिक फीट काम बाकी है।

खास बात ये है कि मंदिर में पहली बार टाइटेनियम की 32 जालियाँ लगाई जा रही हैं, जो 1000 साल तक मंदिर की सुरक्षा करती रहेगी। इनमें से एक जाली का टेस्ट हो चुका है और बाकी 15 अगस्त तक लग जाएँगी। टाइटेनियम मौसम की मार से बचा रहेगा। टाइटेनियम को सबसे मजबूत धातु माना जाता है।

मंदिर परिसर में 800 फीट लंबी रामकथा पट्टिका बन रही है, जिसमें 500 फीट म्यूरल तैयार हो चुके हैं। 80 कांस्य म्यूरलों में से 45 लगाए जा चुके हैं। अस्थाई मंदिर को भी टीक वुड और खास ग्लास से संरक्षित किया जाएगा। जुलाई के अंत तक सारा काम पूरा हो जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।