Saturday, March 22, 2025

टीम में 6-6 इंटरनेशनल खिलाड़ी, फिर भी मुंबई ने पिटवा ली भद्द: जम्मू-कश्मीर ने 43 बार की चैंपियन को हराया, शार्दुल ठाकुर की मेहनत भी बेकार

रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में जम्मू-कश्मीर ने क्रिकेट इतिहास में बड़ा उलटफेर करते हुए 43 बार की चैंपियन मुंबई को 5 विकेट से हराया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे 6 इंटरनेशनल खिलाड़ी मुंबई की टीम में थे, लेकिन टीम को हार से बचा नहीं सके। ठाकुर को छोड़ सभी फ्लॉप रहे।

मैच की चौथी पारी में जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 49 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभम खजुरिया ने 45, विवरांत शर्मा ने 38, और आबिद मुश्ताक ने 32 रनों की पारियाँ खेलीं।

इससे पहले, मुंबई की पहली पारी महज 120 रनों पर सिमट गई थी, इसके बाद जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बनाकर 86 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में मुंबई के 101 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे, तब शार्दुल ठाकुर ने 119 बनाकर टीम का स्कोर 290 तक पहुँचाया। वैसे, ये दूसरा मौका है जब जम्मू-कश्मीर ने मुबई को हराया हो। इस टीम ने 2014-15 में इकलौती जीत मुंबई को मुंबई में हराकर हासिल की थी।