यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट शो’ में अश्लील कमेंट करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया की गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने उससे मुँह मोड़़ लिया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दोनों ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। हालाँकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
निक्की शर्मा और रणवीर इलाहाबादिया ने अपने रिश्ते को लेकर ना कभी पुष्टि की और ना कभी इनकार किया। ब्रेकअप की खबरों को लेकर भी दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि माँ-बाप को लेकर अश्लील कमेंट करने पर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ नेता और अभिनेता से लेकर आम लोग आ गए हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है।
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया का इंस्टाग्राम पर दो-दो अकाउंट है। एक @beerbiceps और दूसरा @ranveerallahbadia नाम है। @ranveerallahbadia वाले अकाउंट को ना ही निक्की शर्मा फॉलो करती हैं और ना ही इस अकाउंट से निक्की शर्मा को फॉलो किया जाता है। हालाँकि, @beerbiceps अकाउंट को दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते हैं।