Tuesday, March 4, 2025

‘रणवीर इलाहाबादिया के पास सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं, पर 280 लोगों को दे रहा है रोजगार’: सुप्रीम कोर्ट से बोले ‘बीयर बाइसेप्स’ के वकील चंद्रचूड़ , पॉडकास्ट की मिली अनुमति

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने अपना पॉडकास्ट फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी। सुप्रीम कोर्ट में रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने बताया कि उनके मुवक्किल 280 लोगों को नौकरी देते हैं। अगर शो बंद रहा तो इन सबके रोजगार पर असर पड़ेगा।

वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा, “मैं मानता हूँ कि उसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं है, लेकिन वो (रणवीर) खिलाड़ियों, नेताओं और आध्यात्मिक गुरुओं का इंटरव्यू करते हैं, और यही उनकी कमाई का जरिया है। अगर शो बंद रहा, तो वो कानूनी खर्चों को भी नहीं उठा पाएगा।”

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एनके सिंह की बेंच ने रणवीर इलाहाबादिया को पॉडकास्ट शुरू करने की अनुमति दे दी। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि रणवीर को एक हलफनामा देना होगा कि उनका शो सभ्यता और नैतिकता के मानकों को बनाए रखेगा, ताकि हर उम्र के लोग इसे देख सकें।

इस बीच, कोर्ट ने रणवीर की गिरफ्तारी पर रोक को भी बरकरार रखा और जाँच में सहयोग करने को कहा। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 18 फरवरी 2025 को रणवीर इलाहाबादिया के शो पर रोक लगा दी थी।