सोना तस्करी मामले में पकड़ी गईं कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव हवाला कनेक्शन की बात स्वीकार कर ली है। रान्या राव को पैसा हवाला के माध्यम से भेजा जाता था, उन्होंने यह DRI की पूछताछ में स्वीकारा है। रान्या राव हवाला से भेजे गए पैसे का इस्तेमाल सोना खरीदने में करती थीं।
DRI ने रान्या राव की जमानत याचिका पर मंगलवार (25 मार्च, 2025) को सुनवाई के दौरान यह बताया है। रान्या राव की जमानत याचिका एक बार खारिज हो चुकी है, वह अब सेशंस कोर्ट पहुँची हैं। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर 27 मार्च ताक फैसला सुरक्षित रख लिया है।
एक्ट्रेस रान्य राव को DRI ने दुबई से लौटते समय बेंगलुरू एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था। रान्या कर्नाटक के DGP रैंक के IPS अधिकारी रामचन्द्र राव की बेटी हैं। इस मामले में रामचंद्र राव के खिलाफ भी जाँच चल रही है।