मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पाँच साल की बच्ची के साथ शराब के नशे में 17 साल के एक नाबालिग ने दरिंदगी की। इस दौरान उसने ना सिर्फ रेप किया, बल्कि उस दौरान बच्ची के सिर को कई बार दिवार पर भी पटका। उसने बच्ची को ऊपर से लेकर नीचे तक जगह-जगह दाँतों से काटकर लहूलुहान कर दिया। रेप के कारण बच्ची का जननांग और मलद्वार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्राइवेट पार्ट पर डॉक्टरों ने 28 टाँके लगाए हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि चार दिन पहले यानी 22 फरवरी को बच्ची को लाया गया था तो उसकी जान बचाना मुश्किल था। हालाँकि, कई डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का सफल ऑपरेशन करके उसे जीवनदान दे दिया है, लेकिन वह दर्द से कराह रही है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसके पेशाब और मल को निकालने के लिए डॉक्टरों को अलग से रास्ता बनाना पड़ा है। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और आरोपित के लिए मौत की सजा की माँग की जा रही है।