Saturday, October 12, 2024

जिस यूट्यूबर के 1.55 करोड़ फॉलोअर, उस पर हिरोइन से रेप का आरोप: न्यूड फोटो-वीडियो से किया ब्लैकमेल

हर्ष साईं (youtuber harsha sai) एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यब चैनल @HarshaSaiForYouHindi के 15.5 मिलियन यानी 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। उन पर एक एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया है।

मूल रूप से विशाखापत्तनम के रहने वाले हर्ष साईं तेलगु में यूट्यूब चैनल और एक गेमिंग चैनल भी चलाते हैं। यूट्यूब चैनल पर वे जो वीडियो अपलोड करते हैं उनमें अक्सर गरीबों की मदद करते नजर आते हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मुंबई में रहने वाली एक अभिनेत्री ने 24 सितंबर 2024 को उनके खिलाफ हैदराबाद में रेप का मामला दर्ज कराया। 25 साल की अभिनेत्री का आरोप है कि हर्ष ने झाँसा देकर लंबे समय तक उनके साथ बलात्कार किया। उसने उनके न्यूड फोटो और वीडियो भी लिए थे। इससे उनको ब्लैकमेल करता था।

अभिनेत्री के अनुसार दोनों की पहली बार मुलाकात कई साल पहले एक प्राइवेट पार्टी में हुई थी। पिछले साल दोनों एक फिल्म में भी साथ नजर आए थे। इस मामले में फिलहाल हर्ष की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपों पर उनका पक्ष भी सामने नहीं आया है।