बॉलीवुड गायक और रैपर बादशाह ने अब कॉमेडियन समय रैना का समर्थन किया है। बादशाह ने अपने एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद समय रैना के समर्थन में नारा लगाया। उन्होंने समय रैना को यह समर्थन वड़ोदरा में हुए कॉन्सर्ट के खत्म होने के बाद दिया। बादशाह मंच से ‘फ्री समय रैना’ चिल्लाए।
बादशाह का यह समर्थन नेटिजेंस को रास नहीं आया और उन्होंने उन्हें ट्रोल कर दिया। उन्होंने बादशाह से चुप रहने को कहा। समय रैना का समर्थन करने को उन्होंने बादशाह को लताड़ा भी। बादशाह की लाइव कॉन्सर्ट की वीडियो भी वायरल हो रही है।
i won't watch badshah's concert EVER, even if i asked to watch it for free..
— ⭐starry eyed⭐ (@staarzzinmyeyes) February 17, 2025
गौरतलब है कि समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दौरान पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबदिया ने एक प्रतिभागी से अश्लील सवाल पूछा था। रणवीर ने कहा था कि क्या वह अपने पैरेंट्स को सेक्स करते हुए देखेगा या ज्वाइन करेगा। इसके बाद देश भर में उनका विरोध हुआ था। कई जगह FIR भी दर्ज हुई थीं।