Tuesday, March 18, 2025

फ्री समय रैना’ बोल लहरिया लूट रहे थे रैपर बादशाह, सोशल मीडिया पर लोगों ने रेल बना दी: ‘पैरेंट्स सेक्स’ वाले कमेन्ट के बाद मचा है बवाल

बॉलीवुड गायक और रैपर बादशाह ने अब कॉमेडियन समय रैना का समर्थन किया है। बादशाह ने अपने एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद समय रैना के समर्थन में नारा लगाया। उन्होंने समय रैना को यह समर्थन वड़ोदरा में हुए कॉन्सर्ट के खत्म होने के बाद दिया। बादशाह मंच से ‘फ्री समय रैना’ चिल्लाए।

बादशाह का यह समर्थन नेटिजेंस को रास नहीं आया और उन्होंने उन्हें ट्रोल कर दिया। उन्होंने बादशाह से चुप रहने को कहा। समय रैना का समर्थन करने को उन्होंने बादशाह को लताड़ा भी। बादशाह की लाइव कॉन्सर्ट की वीडियो भी वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दौरान पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबदिया ने एक प्रतिभागी से अश्लील सवाल पूछा था। रणवीर ने कहा था कि क्या वह अपने पैरेंट्स को सेक्स करते हुए देखेगा या ज्वाइन करेगा। इसके बाद देश भर में उनका विरोध हुआ था। कई जगह FIR भी दर्ज हुई थीं।