Monday, July 14, 2025

सड़क पर दोस्त से रसीना ने की बात तो इस्लामी कट्टरपंथियों ने किया अपमान, युवक को पाँच घंटे तक बंधक भी बनाया: परेशान महिला ने कर ली आत्महत्या, केरल के कन्नूर का मामला

केरल के कन्नूर में एक 40 साल की महिला रसीना ने भीड़ द्वारा अपमानित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रसीना एक पुरुष दोस्त से बात कर रही थी उसी वक्त मुस्लिम भीड़ ने उसे घेर कर शर्मिंदा करना शुरू किया। अपमान के बाद महिला ने अपनी जान दे दी।

इस मामले में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीआई प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई की राजनीतिक शाखा है।

पुलिस ने रसीना के घर से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसके आधार पर तीन लोगों वीसी मुबशीर, केए फैसल और वीके राफनास को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि रसीना कायालोडे में अचनकारा चर्च के पास अपने मित्र से बात कर रही थी। धीरे-धीरे मुस्लिम भीड़ वहाँ जुटने लगी। रसीना ने दोस्त पर इनलोगों ने हमला कर दिया और 5 घंटे से ज्यादा बंधक बना कर रखा। उसके मोबाइल फोन और दूसरे सामान छीन लिए। उसके परिवार को सीडीपीआई दफ्तर बुलाया गया और फिर उसे नीचा दिखाया गया। पूरी घटनाक्रम से रसीना परेशान हो गयी और उसने आत्महत्या कर ली।