तेलंगाना के खम्मम में बीसी आवासीय विद्यालय में रहने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा को कुछ महीनों के भीतर एंटी-रेबीज वैक्सीन की 15 से अधिक खुराकें दिए जाने के बाद एक हाथ और एक पैर में पक्षाघात हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा समुद्र लक्ष्मी भवानी कीर्ति को फरवरी से नवंबर के बीच छात्रावास में 15 बार चूहों ने काटा। हर चूहे के काटने के बाद उसे एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाई गई।
डॉक्टरों का कहना है कि उसका आंशिक पक्षाघात एंटी-रेबीज टीकों के ओवरडोज के कारण हुआ होगा। छात्रावास में कई छात्राओं को चूहों ने काटा है। इससे छात्रावास में स्वच्छता की स्थिति पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कीर्ति की माँ बिंदु ने उन्हें शुरू में बेटी को चूहे द्वारा काटे जाने की जानकारी नहीं दी गई। उन्हें तब पता चला जब बेटी चलने में असमर्थ हो गई। जिला कलेक्टर मुजम्मिल खान ने जाँच के आदेश दिए हैं।