मीडिया में बताया जा रहा है कि कॉल करने वाले ने खुद की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के सीईओ के तौर पर बताई और उसके बाद वो कुछ अजीब बातें करना लगा जैसे “पीछे का गेट बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है”। पुलिस इस कॉल को गंभीरता से लेकर अपनी जाँच कर रही है।
Maharashtra | A case for a hoax call has been registered after the customer care department of the Reserve Bank of India received a threat call: Mumbai Police
— ANI (@ANI) November 17, 2024
बता दें कि पिछले दिनों कई संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकियाँ कॉल पर दी जा चुकी हैं। आरबीआई से पहले 1 14 नवंबर 2024 को मुंबई के JSA लॉ फर्म को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उससे पहले कई एयरपोर्ट, स्कूल, और अस्पतालों में इस तरह की धमकियाँ दी गई थीं।