Thursday, December 12, 2024

अब RBI को मिली धमकी, कहा- लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूँ, पीछे का गेट बंद कर दो… मुंबई पुलिस कर रही जाँच

भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टर केयर डिपार्टमेंट को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक RBI को धमकी भरा कॉल 17 नवंबर की सुबह 10 बजे के आसपास आया। इस संबंध में फिलहाल मुंबई पुलिस को शिकायत दे दी गई है और पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके अपनी जाँच भी शुरू कर दी है।

मीडिया में बताया जा रहा है कि कॉल करने वाले ने खुद की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के सीईओ के तौर पर बताई और उसके बाद वो कुछ अजीब बातें करना लगा जैसे “पीछे का गेट बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है”। पुलिस इस कॉल को गंभीरता से लेकर अपनी जाँच कर रही है।

बता दें कि पिछले दिनों कई संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकियाँ कॉल पर दी जा चुकी हैं। आरबीआई से पहले 1 14 नवंबर 2024 को मुंबई के JSA लॉ फर्म को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उससे पहले कई एयरपोर्ट, स्कूल, और अस्पतालों में इस तरह की धमकियाँ दी गई थीं।