Wednesday, June 4, 2025

कोहली को मानता था भगवान, RCB की जीत के लिए करता था पूजा: टीम को मिली IPL ट्रॉफी तो डांस करने लगा मंजूनाथ, हार्ट अटैक आने से हुई मौत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के जीतने का इंतज़ार उसके फैन्स काफी लम्बे समय से कर रहे थे। 18 साल बाद 3 जून, 2025 को पंजाब के साथ हुए खिताबी मुकाबले में उसने जीत हासिल की। उसके फैन्स इससे काफी खुश हुए। इसी जश्न को मनाना एक फैन की मौत का कारण बन गया।

कर्नाटक के बेलगावी जिले के एक छोटे से गाँव में रहने वाले मंजूनाथ कुंभारा को जश्न मनाते हुए हार्ट अटैक आया और वहीं गिरकर उसकी मौत हो गयी। मंजूनाथ कुंभारा विराट कोहली और RCB का जबरदस्त फैन था। RCB की जीत के बाद वह अपने दोस्तों के साथ खुशी मना रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई और मातम छा गया।

मंजूनाथ के दोस्तों ने बताया कि वह विराट कोहली को भगवान मानता था। इतना ही नहीं आरसीबी की जीत के लिए रोज प्रार्थना भी करता था। इस खबर के फैलते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएँ तेज हो गई। इस खबर के सामने आने के बाद आरसीबी और विराट कोहली के फैंस ने मंजूनाथ को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। मी