Wednesday, July 9, 2025

रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर लगाई आग: ताहिर, शहजाद संग तरुण गिरफ्तार, हापुड़ की घटना

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में चंदसार रेलवे लाइन पर तीन युवकों ने सोशल मीडिया रील बनाने के लिए खतरनाक स्टंट किया। इन युवकों ताहिर, शहजाद और तरुण ने अपनी मोटरसाइकिल का पिछला टायर रेलवे ट्रैक पर फँसाया। फिर पेट्रोल डालकर टायर में आग लगा दी और एक्सीलेटर घुमाया, जिससे जलता टायर घूमने लगा। यह खतरनाक करतब कैमरे में रिकॉर्ड हुआ और 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो देखते ही मुरादाबाद रेलवे पुलिस हरकत में आई। बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर तीनों आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस स्टंट से रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुँचा और बड़ी रेल दुर्घटना का खतरा पैदा हुआ। मुरादाबाद जीआरपी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

मुरादाबाद जीआरपी का ट्वीट

रेलवे पुलिस ने तीनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 385/25 और 153 के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने चेतावनी दी कि ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।न तीनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराएँ 385/25 और 153 के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।