उत्तर प्रदेश पुलिस ने 26 जनवरी को हिंदुओं को ईसाई बनाने वाले ओडिशा के एक मिशनरी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान समरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी सुष्मिता सिंह के रूप में हुई है। ये यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के छोटेलालपुर गाँव में जबरन धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। आरोपितों ने पीड़ितों को पैसे, अनाज और शादी के लिए अच्छी लड़कियों का लालच दिया था।
ये लोगों को बीमारी और गरीबी खत्म होने का लालच देकर चंगाई सभा का आयोजन कर रहे थे। हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। यह परिवार 10 दिन पहले ही आया था। ओडिशा के मरबला गाजापट्टी निवासी दोनों पति-पत्नी से पूछताछ में उनका कनेक्शन झींझक कानपुर देहात स्थित एक चर्च से जुड़ा होना मिला है। फिलहाल में मामले में एक आरोपित ओम प्रकाश की तलाश की जा रही है।
पुलिस पता कर रही है कि ये दोनों पति-पत्नी किसी और जगह धर्मांतरण में शामिल थे या नहीं। इसके लिए पुलिस दोनों के मोबाइल की सीडीआर निकलवा रही है। सीडीआर से उनके बातचीत और संपर्कों की जानकारी मिलेगी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि धर्मांतरण कराने के लिए उन्हें फंडिंग कहाँ से हो रही थी। साथ ही इन लोगों की शादी के लिए ये लड़कियाँ कहाँ से लाने वाले थे।