Wednesday, April 2, 2025

‘डीएमके का रंग में रंगते ही हिंदू धार्मिक चिह्नों को हटा दें’… सांसद ए राजा का विवादित बयान: वीडियो वायरल होते ही लोगों का फूटा गुस्सा

डीएमके सांसद ए राजा ने एक बार फिर हिंदू विरोधी बयान दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि डीएमके की ‘धोती’ पहनते ही वे तिलक समेत हर हिंदू धार्मिक चिह्न उतार दें। राजा ने डीएमके कार्यकर्ताओं को ‘संघी’ से अलग दिखने की अपील की। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है।

वह कहते हैं, “अगर आप ‘पोट्टू’ (बिंदी/तिलक/अन्य धार्मिक चिह्न) लगाते हैं और एक संघी भी वैसा ही करता है तो दोनों के बीच अंतर बता पाना मुश्किल होता है। इसीलिए मैं कहता हूँ कि आप जिस भी भगवान में मानते हों उनकी पूजा कीजिए। अगर आपके माता-पिता आपके माथे पर पवित्र राख/तिलक लगाते हैं तो आप लगवाइए, लेकिन जैसे ही आप डीएमके की धोती पहने उसे हटा दीजिए।”

डीएमके के एक कार्यक्रम में धार्मिक प्रतीकों को नहीं पहनने को लेकर ए राजा ने कहा, “अगर हमें ईश्वर की आवश्यकता है तो हमारे पास एक ईश्वर है। हम उस भगवान के खिलाफ नहीं हैं, जो प्रेम और दया के लिए जाने जाते हैं… जो मासूम दिलों में रहते हैं या जो ईश्वर गरीबों की खुशी में दिखते हैं।” इसके पहले भी ए राजा हिंदुत्व के खिलाफ बयान दे चुके हैं।