उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक माँ ने अपने दूसरे शौहर के साथ मिलकर अपने ही 4 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, दूसरे शौहर को बच्चा पसंद नहीं था, जिस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया।
रेशमा नाम की महिला ने अपने पहले शौहर से अलग होने के बाद शकील से निकाह किया था और गोधना में किराये के मकान में रह रही थी। रेशमा का पहला शौहर बच्चे को अपने पास रखना चाहता था, लेकिन रेशमा तैयार नहीं थी। वहीं, उसका दूसरा शौहर शकील बच्चे को अपने साथ नहीं रखना चाहता था।
बच्चे के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने रेशमा और शकील दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान जब शकील को वारदात में इस्तेमाल हुए गमछे की तलाश में ले जा रही थी, तो उसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसमें उसे गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।