Monday, July 14, 2025

परेशान करती थी बेटियाँ, रिटायर्ड फौजी ने मंदिर को दे दी ₹4 करोड़ की प्रॉपर्टी: दान पात्र में मिले जायदाद के दस्तावेज, तमिलनाडु का मामला

तमिलनाडु के तिरुवन्नमनाई जिले में 65 साल के रिटायर्ड फौजी ने अपनी 4 करोड़ की संपत्ति मंदिर में दान कर दी है। रिटाायर्ड फौजी एस विजयन ने यह कदम अपनी बेटियों से तंग आकर लिया है। बेटियाँ आए दिन संपत्ति को लेकर उनसे झगड़ा कर उन्हें अपमानित करती हैं।

दरअसल, एस विजयन अरानी कस्बे के केसावपुरम गाँव के रहने वाले हैं। उन्होंने अरुलमिगु रेणुगंबल अम्मन मंदिर जाकर दान पेटी में अपनी दो जमीनों के कागज दान कर दिए। इनमें पहली जमीन ₹3 करोड़ और दूसरी जमीन ₹1 करोड़ कीमत की है। 24 जून 2025 को दान पेटी खुलने पर मंदिर कर्मचारियों को संपत्ति के कागजात मिले।

मंदिर अधिकारियों का कहना है कि कागजात दान पात्र में डालने से मंदिर की नहीं हो जाती है। इस दान को कानूनी तौर पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया करनी होगी। इसके लिए एस विजयन की मंजूरी है। वहीं, उनका परिवार इस संपत्ति को वापस पाने के लिए कानूनी रास्ता खोज रहा है।