Saturday, October 12, 2024

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को मिल सकती है फाँसी, CBI कोर्ट ने कहा

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या के मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पूर्व पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सीबीआई अदालत ने कहा है कि अगर ये आरोप साबित होते हैं, तो दोनों को मृत्युदंड हो सकता है, जो केवल सबसे दुर्लभ मामलों में दी जाती है।

अदालत ने दोनों को हिरासत में रखने का आदेश दिया है और माना है कि ऐसे गंभीर मामलों में जमानत देना उचित नहीं होगा। सीबीआई इस मामले में साक्ष्यों के नष्ट होने और अन्य गड़बड़ियों की जाँच कर रही है।

इस मामले में खासतौर पर पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया में अनियमितताएँ पाई गई हैं, जिसके चलते डॉक्टर अपूर्व बिस्वास से चार बार पूछताछ की गई है। दोनों आरोपियों के वकीलों ने आरोपों को गलत और कानूनी प्रक्रिया के उल्लंघन का दावा किया है।

आपको बता दें कि RG कर अस्पताल में देह-व्यापार का धंधा चलने से लेकर यहाँ ड्रग्स तस्करों तक के सक्रिय रहने की भी बातें होती रही हैं। संदीप घोष को लेकर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डिप्टी सुप्रीटेंडेंट अख्तर अली ने दावा किया था कि संदीप घोष तो अस्पताल से बायोमेडिकल वेस्ट और मेडिकल सप्लाई की तस्करी बांग्लादेश में भी करते थे।