Friday, March 21, 2025

आरजी कर की MBBS छात्रा फंदे से लटकी मिली, कोलकाता के इसी अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद कर दी गई थी हत्या

कोलकाता का आरजी कर अस्पताल फिर से विवादों में है। वहाँ पढ़ने वाली एक 20 साल की द्वितीय वर्ष की छात्रा ईएसआई क्वार्टर में फाँसी पर लटकी मिली। रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि शायद वह डिप्रेशन में थी इसलिए उसने ये कदम उठाया।

घटना वाली रात को लेकर खबर है कि देर रात जब छात्रा की माँ ने गेट खटखटाया तो बहुत देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में जोर लगाकर गेट खोला गया तो देखा कि वो फंदे पर लटकी थी।

माँ ने फौरन पड़ोसियों के साथ मिलकर उसे ईएसआई अस्पताल की इमरजेंसी में पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और केस कामरहाटी पुलिस थाने में दर्ज हुआ।

बता दें कि इसी अस्पताल में पिछले साल अगस्त में एक डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।