घटना वाली रात को लेकर खबर है कि देर रात जब छात्रा की माँ ने गेट खटखटाया तो बहुत देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में जोर लगाकर गेट खोला गया तो देखा कि वो फंदे पर लटकी थी।
माँ ने फौरन पड़ोसियों के साथ मिलकर उसे ईएसआई अस्पताल की इमरजेंसी में पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और केस कामरहाटी पुलिस थाने में दर्ज हुआ।
बता दें कि इसी अस्पताल में पिछले साल अगस्त में एक डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।