Sunday, June 22, 2025

शादी समारोह में अचानक पहुँचा गैंडा, देख कर लोगों में मची अफरा- तफरी: खास मेहमान का व्यवहार देख कर लोग बनाने लगे वीडियो, हुआ वायरल

एक गाँव में शादी के दौरान ऐसा मेहमान पहुँचा जिसने कोहराम मचा दिया। ये मेहमान है गैंडा| जब ये वीडियो सामने आया तो लोग हैरान रह गए।

ये मामला नेपाल के चितवन नेशनल पार्क के पास एक गाँव का है। यहाँ एक सींग वाले गैंडे रहते हैं। यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट के तौर पर जाना जाता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गार्डन को खूबसूरती से सजाया गया है और गैंडा शांति से टहलते हुए इसके अंदर घुस जाता है। शादी समारोह में लोग काफी बिजी दिख रहे हैं और रंग बिरंगी लाइटें हर तरफ दिखाई दे रही है।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मनुष्य और जानवर के बीच अनकहे और अनोखे रिश्ते का पता चलता है। ये वीडियो देखकर दुनिया हैरान है।