Thursday, December 12, 2024

₹27 करोड़ में लखनऊ के हुए रिषभ पंत, ₹26.75 करोड़ में श्रेयस अय्यर को ले गया पंजाब: जानिए IPL में कितने के बिके मिचेल स्टार्क

आईपीएल 2025 नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए सबसे महँगे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत, जिन्होंने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था, अब तक 111 मैचों में 3284 रन बना चुके हैं।

पंजाब किंग्स ने मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। श्रेयस दो अलग-अलग टीमों के साथ आईपीएल फाइनल खेलने वाले इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने 116 मैचों में 3127 रन बनाए हैं।

तीसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क ने उस सीजन में 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए और प्लेऑफ में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें 2025 में टीम ने रिलीज कर दिया। इस बार उन्हें 11.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है।

आईपीएल में अब तक के 4 से 10 नंबर के सबसे महँगे खिलाड़ियों के नाम क्रम से: 4- पैट कमिंस (SRH, 2024, ₹20.50 करोड़), 5- सैम करन (PBKS, 2023, ₹18.50 करोड़), 6-अर्शदीप सिंह (PBKS, 2024, ₹18 करोड़), 7- युजवेंद्र चहल (PBKS, 2025, ₹18 करोड़), 8- कैमरन ग्रीन (MI, 2023, ₹17.50 करोड़), 9- बेन स्टोक्स (CSK, 2023, ₹16.25 करोड़), 10-क्रिस मॉरिस (RR, 2021, ₹16.25 करोड़)