Wednesday, June 25, 2025

रेप के लिए जेल भेजे गए रियाज-आफताब समेत 7, जमानत मिली तो निकाला ‘विक्ट्री जुलूस’: गाड़ियाँ लहराईं-वीडियो बनाया, पुलिस बोली- इनकी बेल रद्द करवाएँगे

कर्नाटक के हावेरी में गैंगरेप के मामले में जेल भेजे गए 7 आरोपितों का स्वागत जमानत के बाद हीरो की तरह किया गया। इसके बाद उन 7 लोगों ने एक जुलूस भी शहर के भीतर निकाला। इसे एक विजय जुलूस की तरह पेश किया गया। इसमें उन्होंने गाड़ियाँ लापरवाही से चलाई और वीडियो भी बनाए।

गैंगरेप के बाद जमानत मिलने का जश्न मनाने वाले इन आरोपितों का नाम आफताब चंदनकट्टी, मदार साब मंदक्की, समिवुल्ला लालनवर, मोहम्मद सादिक अगासमानी, शोएब मुल्ला, तौसीप छोटी, और रियाज़ सविकेरी है।

उन्हें जनवरी, 2024 में एक 26 वर्षीय महिला का रेप करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 17 महीने जेल में काटने के बाद उन्हें 20 मई, 2025 को जमानत दी गई। वापस आने पर उन्होंने यह जुलूस निकाला।

गैंगरेप के आरोपितों का जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों ने कार और बाइक से स्वागत भी किया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद 7 लोगों के खिलाफ ‘अवैध रूप से एकत्र होने’ और ‘तेज गति से गाड़ी चलाने’ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि वह उनकी जमन रद्द करने की अपील करेगी।