Thursday, December 12, 2024

पहले लिखा- मैं योगी को मारूँगा, अब कह रहा- मैं शर्मिंदा हूँ, कान पकड़ता हूँ: पुलिस से बच रहा है रियाजुल अंसारी

इन्स्टाग्राम पर कमेन्ट करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देने वाला रियाजुल अंसारी अब कह रहा है कि उसे माफ कर दिया जाए। उसकी भाषा में यह बदलाव पुलिस में शिकायत के बाद हुआ है। वह अब कान पकड़ माफ़ी माँग रहा है और खुद को छोड़े जाने की अपील कर रहा है।

रियाजुल अंसारी ने इन्स्टाग्राम पर कमेन्ट किया था, ‘मैं मारूँगा योगी को’। इसके बाद उसके खिलाफ वॉईस ऑफ़ हिन्दूस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद उसकी तलाश चालू हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि रियाजुल मुंबई में रहता है। इसके बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई के लिए मुंबई पुलिस को जानकारी भेजी थी।

कार्रवाई की जानकारी होने पर रियाजुल अंसार माफ़ी माँग रहा है और कह रहा है कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेगा।